शो का फिनाले 15 फरवरी कोो हो सकता है
नई दिल्ली। मीडिया में चल रही खबरें हैरान करने वाली हैं, क्योंकि बताया जा रहा है कि सलमान खान शो को बढ़ाने से खुश नहीं है और वो तय समय तक की शो को होस्ट करेंगे। सलमान खान ने भी इस संबंध में शो के कंटेस्टेंट्स को यह बातें कही थीं। सलमान खान के ऐसा कहने भर से हिंदुस्तानी फैैन्स और बिग बास 13 के प्रतिभागी मायूूस हो जाते है। सलमान खान के अंदाज को देख ऐसा लग रहा था कि जैसे वो मजाक कर रहे है.
लेकिन अब इस बात की जानकारी ‘बिग बॉस खबरी’ नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के माध्यम से डाली गयी है, जो खूब सुर्खियों में है। इस खबर पर फैन्स की काफी प्रतिक्रिया भी आ रही हैं।बताया जा रहा है कि सलमान खान अपनी आगामी फिल्म ‘राधे’ की शूटिंग के कारण बढ़ाए गए शो के हिस्सो को होस्ट नहीं करेंगे। क्योंकि पहले से ही इस फिल्म को लेकर उनका कमिटमेंट था और शो को बाद में आगे विस्तार दिया गया। खबरों के अनुसार, सलमान खान की जगह बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान शो के बाकी बचे हिस्से को होस्ट कर सकती
अब देखना होगा कि क्या सलमान खान सच में शो को अब होस्ट नहीं करेंगे या फिर फराह खान उनकी जगह लेंगी। मालूम हो कि बिग बॉस 13 इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है। इस घर में आए दिन किसी न किसी वजह से कंटेस्टेंट्स एक दूसरे से झगड़ रहे हैं। बीते एपिसोड में बताया गया कि इस बार के सीजन ने लोकप्रियता के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए शो के मेकर्स ने इस बार के सीजन को 5 हफ्तों के लिए और बढ़ा दिया। अब इस शो का फिनाले 16 फरवरी को होगा ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है।