विशेष संवाददाता

1977 में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की समग्र क्रान्ति के फलस्वरूप इन्दिरा गांधी की सरकार को उखाड़ फेंका गया था। जेपी के अनन्य सहयोगी और सत्ता परिवर्तन के नायको में एक वरिष्ठ पत्रकार राम बहादुर राय की पिछले दिनों नयी दिल्ली स्थित एम्स में 7 अक्टूबर को ओपन हार्ट सर्जरी हुई। बताया जाता है कि हृदय की उनकी तीनों धमनियां सौ फीसदी तक ब्लाक होने के कगार पर थीं। इसी के चलते डाक्टरों ने ओपन हार्ट सर्जरी का निर्णय लिया।

73 वर्षीय राय साहब की सर्जरी कई घंटे तक चली। ओपन हार्ट सर्जरी का नेतृत्व डाक्टर बिसोई ने किया। आपरेशन सफल बताया जाता है।

डाक्टरों ने उनकी अच्छी खासी रिकवरी देखकर आईसीयू से प्राइवेट रूम में शिफ्ट कर दिया है लेकिन मिलने जुलने पर पाबंदी लगा रखी है। डाक्टरों का कहना है कि लोगों के मिलने-जुलने से इनफेक्शन का डर है। हर हाल में इनफेक्शन से बचाना है इसलिए कोई भी फिलहाल मिले जुले नहीं।

बताया जा रहा है कि अगले दो चार दिनों के भीतर ही इन्दिरा गांधी सांस्कृतिक कला केन्द्र के अध्यक्ष राम बहादुर राय को एम्स से छुट्टी मिल सकती है। फिर उनको दो महीनो तक घर पर रह कर स्वास्थ्य लाभ करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here