झुंझुनूं। ननद-भाभी की यह जोड़ी हर साल बाबा रामेदवजी के मंदिर में धोक लगाना नहीं भूलती थीं, मगर किसी ने सोचा भी नहीं था कि इस बार रामसा पीर के दरबार में उनकी यह आखिरी हाजिरी होगी और दोनों की दुनिया से एक साथ ऐसी विदाई होगी जो हर किसी रुला देगी।

रामदेवजी के मेले से लौट रही थीं घर
राजस्थान के झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ कस्बे में बाबा रामदेवजी मेला 2019 परवान पर है। अन्य लाखों श्रद्धालुओं की तरह चौढ़ाणी की सुमन जांगिड़ पत्नी राजेन्द्र जांगिड़ व सुमन पत्नी सीताराम जांगिड़ और गांव बिरोल की प्रेम जांगिड़ पत्नी रामवतार जांगिड़ रविवार को रामदेवजी के मेले में आई थीं। बाबा रामदेव के धोक लगाकर शाम को घर लौट रही थीं।

सुबोध स्कूल के पास हुआ हादसा
नवलगढ़ में सुबोध स्कूल के पास सीकर-झुंझुनूं हाईवे पर शाम को पिकअप ने तीनों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों उछलकर दूर जा गिरी। हादसे का पता लगने पर आस-पास के लोगों ने तीनों महिलाओं को घायलावस्था में नवलगढ़ के राजकीय सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया।

पिकअप लेकर चालक फरार
चिकित्सकों ने प्रेम व सुमन पत्नी सीताराम जांगिड़ को मृत घोषित कर दिया। जबकि सुमन पत्नी राजेन्द्र जांगिड़ को गंभीर हालत में रैफर कर दिया गया। मृतका​ रिश्ते में एक-दूसरे की ननद भाभी लगती थीं। बता दें कि पिकअप सीकर की तरफ से नवलगढ़ की ओर आ रही थी। हादसे के बाद चालक मौके से पिकअप लेकर फरार हो गया।

विश्वनाथ सैनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here