महाराष्ट्र में किसकी सरकार बनेगी इस बात पर कई दिनों से चला आ रहा सस्पेंस शनिवार सुबह खत्म हो गया। राज्य में बीजेपी और एनसीपी ने मिलकर सरकार बना ली है। बीजेपी के देवेंद्र फड़णवीस मुख्यमंत्री बने तो वहीं एनसीपी के अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। हालांकि एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा है कि अजित पवार ने उनसे बिना बात किये बीजेपी के साथ गठबंधन किया है।
जहां शुक्रवार रात तक महाराष्ट्र के इस राजनीतिक रण से बीजेपी बिल्कुल गायब दिख रही थी वहीं शनिवार सुबह देवेंद्र फड़णवीस के सीएम बनने के बाद सोशल मीडिया में अमित शाह को नए जमाने का चाणक्य बताया जा रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स शिवसेना की चुटकी लेते हुए अमित शाह की तारीफों के पुल बांध रहा है। देखिए लोग अमित शाह के लिए क्या-क्या बातें लिख रहे हैं :