संघ तो नाम के अनुसार सेवा करता है, कनाडियाई उर्दू टीवी चैनल का चक्षु खोलने वाला लावा
यह छह मिनट का वीडियो किसी हिन्दू वादी संघटन का नहीं, किसी संघ समर्थित का नहीं, यह तो एक कनाडियाई उर्दू टीवी चैनल का है जो भारत और पाकिस्तान के लिए प्रसारण करता है।
इस वीडियो मे सार्थक वार्ता के दौरान एन्कर्स बताते हैं कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ किसी लश्करे तोयेबा, किसी हिजबुल मुजाहिदीन और किसी अल कायदा की तरह कट्टर हमलावर जमात नहीं बल्कि यह तो सेवा करने वाला ऐसा अनुशासित संघटन है जहाँ एक से बढ कर एक पढे लिखे बुद्धिजीवी हैं। ये अपनी सास्कृतिक विरासत के लिए काम करते हैं और किसी अन्य मजहब का कतई विरोध नहीं करते।
बकौल कार्यक्रम प्रस्तोता पाकिस्तान का जाहिल पीएम इमरान संघ के बारे मे जाने बिना आनाप शनाप बात करता है और यही हाल कई पाकिस्तानी दानीश्वरो का भी है।
चैनल की योजना है कि वह संध से जुड़े स्वयंसेवको को आमंत्रित करके एक विस्तृत चर्चा करेगा।