कारोबारियों में मचा हड़कम्प

मुख्य नगर संवाददाता

बाबा दरबार जाने के विभिन्‍न रास्‍तों को बंद करने के प्रशासनिक प्रयासों के विरोध में चल रहे कारोबारियों के धरने के बीच श्री काशी विश्वनाथ मंदिर गली में रेड जोन सुरक्षा के अंदर की सभी दुकानों का शटर शनिवार को टूटा मिला। इसके बाद कारोबारियों में हड़कंप मच गया। वहीं शिकायत के बाद दशाश्‍वमेध थाने की फोर्स माैके पर जांच पड़ताल के लिए पहुंची और कारोबारियों ने पूरे प्रकरण से अवगत कराते हुए तहरीर भी दी। इस मामले से शासन को भी अवगत करा दिया गया है।

मामले की सूचना पर पहुंचे डायल 100 के सिपाहियों को सुरक्षा कर्मियों ने मौके पर जाने से रोक दिया था। हालांकि थाने की फोर्स के मौके पर पहुंचते ही विवाद शांत हो गया। इस प्रकरण को लेकर कारोबारी काफी क्षुब्ध और आकूरोश से भरे दिखे। इतने सुरक्षित क्षेत्र में दुकानों के शटर टूटने से क्षेत्र में सुरक्षा व्‍यवस्‍था पर जहां प्रश्‍न चिन्‍ह लगने लगा है वहीं बाबा दरबार क्षेत्र के कारोबारी भी प्रशासनिक तौर तरीकों के खिलाफ गुस्से से भरे बैठे हैं। इस मामले को लेकर मुकदमा दर्ज होने के बाद अब रेड जोन की पूरी सुरक्षा व्‍यवस्‍था पर प्रश्‍न चिन्‍ह लग गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here