जुलाई में मंदिर ट्रस्ट की ओर से शुरू की गई थी ऑनलाइन डोनेशन रजिस्ट्रेशन की सुविधा
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की ओर से श्रद्धालुओं को सुविधा देने के लिए आये दिन नई नई व्यवस्थाएं लागू की जा रही हैं, जिसका लाभ श्रद्धालुओं के साथ-साथ मंदिर प्रबंधन को भी मिल रहा है। जुलाई माह में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की ओर से ऑनलाइन वॉलिंटियर एंड डोनेशन की सुविधा लागू की गई थी। इसमें कोई श्रद्धालु मंदिर में श्रमदान, अर्थ दान और अन्नदान सहित किसी प्रकार का दान कर सकता है। इस व्यवस्था के लागू होते ही अब तक 2 दर्जन से अधिक लोगों ने मंदिर में श्रमदान कर लिया है वहीं 200 लोगों ने श्रमदान के लिए मंदिर की वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के सीईओ विशाल सिंह ने बताया कि श्रमदान के साथ ही श्रद्धालुओं ने बाबा को लगभग 26 लाख का अर्थदान और एक श्रद्धालु ने बाबा के लिए चांदी का पलंग दान किया है। उन्होंने बताया कि देश के कोने कोने से आने वाले कई ऐसे श्रद्धालु भी होते हैं, जो मंदिर में श्रमदान कर पुण्य कमाना चाहते हैं श्रद्धालुओं की इस इच्छा को ध्यान में रखते हैं मंदिर में यह सुविधा लागू की गई है इसके लिए मंदिर की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर उनका रजिस्ट्रेशन कराया जाता है।