आननफानन में होटल पहुंचे आदित्य-उद्धव

महाराष्ट्र में सरकार गठन के लिए मशक्कत के बीच अब शिवसेना के अंदर भी सबकुछ ठीक नहीं होने की खबर आ रही है। टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक होटल में रखे गए विधायकों ने पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे पर अपने-अपने क्षेत्र में जाने देने के लिए के दबाव बनाया है। रिपोर्ट के मुताबिक विधायकों के बीच गाली-गलौच और हाथापाई की भी नौबत आ गई।

‘फायदा सिर्फ ठाकरे परिवार को

रिपोर्ट का दावा है कि विधायकों में आपसी टकराव की खबर सुनते ही मुख्यमंत्री पद के दावेदार और वर्ली से विधायक आदित्य ठाकरे भी तुरंत मौके पर पहुंचे। वहीं इसके बाद उद्धव ठाकरे को भी होटल जाना पड़ा। रिपोर्ट के मुताबिक विधायकों ने मुख्यमंत्री पद को लेकर ठाकरे परिवार के फैसले पर भी सवाल उठाए हैं। विधायकों ने पूछा है कि एक पद जिससे सिर्फ ठाकरे परिवार को फायदा होगा, उसके लिए क्यों पूरी पार्टी को ऐसे रखा जा रहा है।

विधायकों ने उद्धव से पूछे सवाल

बताया जा रहा है कि एनसीपी चीफ शरद पवार से उद्धव ठाकरे की मुलाकात को लेकर भी शिवसेना विधायक खुश नहीं हैं। एक विधायक ने उद्धव को चेतावनी दी कि पवार कभी भी उन्हें सत्ता पर नियंत्रण नहीं करने देंगे। विधायकों ने कथित तौर पर ठाकरे से यह भी पूछा कि मतदाताओं को वे कैसे बताएंगे कि क्यों उन्होंने उन्हीं पार्टियों का दामन थाम लिया जिनके खिलाफ चुनाव लड़ा था।

गौरतलब है कि बीजेपी और शिवसेना में मुख्यमंत्री पद के बंटवारे के चलते गठबंधन चुनाव के बाद टूट गया और अब तक सरकार का गठन नहीं हो पाया। इसके बाद से ही शिवसेना को अपने विधायकों में बिखराव का डर था, जिसके चलते एनडीए से अलग होने से पहले ही जीते हुए सदस्यों को होटल में रखा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here