‘सत्ता में आता हूं..समझ में नहीं’, ?

महाराष्ट्र की सियासी खींचतान सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। दरअसल शिवसेना ने सीएम देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम अजित पवार के गुपचुप शपथ लेने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में रिट पिटीशन दाखिल की है।

बता दें कि शनिवार सुबह देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने गुपचुप तरीके से राजभवन पहुंचकर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया था। वहीं राज्यपाल ने भी देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार को क्रमशः सीएम और डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलायी थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एनसीपी चीफ शरद पवार ने भतीजे अजित पवार को मिलने के लिए बुलाया है। सूत्रों के अनुसार, शरद पवार ने अजित पवार को इस्तीफा देकर मिलने के लिए कहा है। इससे पहले मुंबई के वाईवी सेंटर में एनसीपी नेताओं की बैठक हुई, जिसमें धनंजय मुंडे भी शामिल हुए।

महाराष्ट्र में लग रहा है कि अभी और राजनैतिक ट्विस्ट आने बाकी हैं। दरअसल अजीत पवार के साथ राजभवन गए एनसीपी विधायक दिलीप राव बानकर ने ट्वीट कर कहा है कि वह शरद पवार के साथ हैं। दिलीप राव बानकर ने ट्वीट कर लिखा कि मेरी श्रद्धा शरद पवार में है, मैं एनसीपी के साथ हूं। मैं अजीत पवार के साथ राजभवन इसलिए गया था क्योंकि मुझे साथ चलने को कहा गया था।

उधर, मुंबई पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘राज्य में हाल ही में हुए राजनीतिक घटनाक्रम के बाद शहर में सुरक्षा स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।’’उन्होंने कहा कि नागरिकों को असुविधा न हो, इसके लिए सभी उचित उपाय किए जा रहे हैं। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि राजनीतिक स्थिति को देखते हुए नेताओं की सुरक्षा व्यवस्था का विश्लेषण किया जा रहा और परिस्थिति के अनुसार सुरक्षा बढ़ाई जा सकती है। दादर में शिवसेना भवन, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के निवास स्थान ‘मातोश्री’, नरीमन प्वाइंट स्थित भाजपा के राज्य मुख्यालय, यशवंतराव चाव्हाण प्रतिष्ठान और मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here