मुम्बई । शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। यह शपथ ग्रहण समारोह मुंबई के शिवाजी पार्क में हुआ। हालांकि अब उद्धव ठाकरे के शपथ लेने के तरीकों पर सवाल उठ रहे हैं। दरअसल एक खबर के अनुसार, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शपथ ग्रहण समारोह की अव्यवस्था को लेकर आपत्ति जतायी है। राज्यपाल के अनुसार, शपथ ग्रहण समारोह के प्रोटोकॉल के मुताबिक व्यवस्था नहीं की गई थी। शपथ ग्रहण के इंतजाम प्रशासन को नहीं करने दिए गए, जिसकी वजह से कार्यक्रम के दौरान अव्यवस्था देखने को मिली। भाजपा नेता जीवीएल नरसिम्हा ने उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान फैली अव्यवस्था को संविधान का उल्लंघन करार दिया।
राज्यपाल भगत सिंह ने सीएम उद्धव ठाकरे के सामने इसे लेकर आपत्ति भी जतायी। इसके साथ ही राज्यपाल ने शपथ ग्रहण से पहले मंत्रियों द्वारा अपने-अपने नेताओं के नाम लेने पर भी नाराजगी जाहिर की।
ऐसी जानकारी निकलकर सामने आ रही है कि शपथ ग्रहण समारोह की जिम्मेदारी प्रशासन को नहीं संभालने दी गई और सारी व्यवस्था शिवसैनिकों द्वारा की गई। जिसके चलते कार्यक्रम अव्यवस्थित रहा। राज्यपाल ने भविष्य के शपथ ग्रहण समारोह में इस बात का ध्यान रखने को कहा है।