प्रीति शर्मा
हैदराबाद में टी 20 का खेल विश्व चैम्पियन वेस्टइंडीज ने शुरू किया लेकिन उसे खत्म विराट कोहली ने अपने बल्ले से किया। नतीजा , ये हुआ कि 207 रन का बड़ा टोटल खड़ा कर भी कैरेबियाई टीम जीत को गले नहीं लगा सकी। विराट और राहुल के दमदार अर्धशतकों के दम पर भारत ने 208 रन के लक्ष्य को 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया, जो कि टी 20 इंटरनेशनल में उसका सबसे बड़ा रनचेज यानी लक्ष्य का पीछा रहा। टी 20 में ये रिकॉर्ड तीसरी बार रहा जब भारत ने 200 से ज्यादा के स्कोर का सफलता के साथ पीछा किया।
विराट कोहली अपनी जबरदस्त हमलावर पारी में 50 गेंद पर 94 रन बनाकर नाबाद रहे। वही, शिखर धवन के अनफिट होने से मिले इस मौके को दोनो हाथ से भुनाते हुए लोकेश राहुल ने 40 गेंदों पर तेज 62 रन जड़े। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी भी हुई। विराट के बल्ले से निकले 94 रन टी 20 इंटरनेशनल में उनका सबसे बड़ा स्कोर है।
इससे पहले हैदराबाद टी 20 में टॉस जीतकर विराट कोहली ने वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी के लिए उतारा। मेहमान टीम हेतमायर, पोलार्ड और लेविस की तूफ़ानी पारी के दम पर 200 की दहलीज लांघने में कामयाब रही। वेस्टइंडीज की ओर से हेतमायर ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए। जबकि, भारत की ओरे से दो विकेट झटककर चहल सबसे कामयाब गेंदबाज़ रहे। इन दो सफलताओं के साथ चहल ने टी 20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने के अश्विन के रिकॉर्ड की बराबरी भी की। चहल और अश्विन दोनों के खाते में फिलहाल 52-52 विकेट हैं।
बहरहाल, हैदराबाद में मिली जीत के साथ भारत ने तीन टी 20 मैचों की सीरीज में 1-0 की लीड ले ली है।
इस मुकाबले में राहुल और ऋषभ पंत पर सेलेक्टर्स की निगाहें थीं। बतौर ओपनर राहुल तो खरे उतर मगर पंत 200 का स्ट्राइक रेट रखने के बावजूद कोहली का अंत तक साथ देने मे नाकाम रहे और 18 रन बना कर पैवेलियन की राह थाम बैठे।