इनरव्हील क्लब आफ वाराणसी ग्रेटर के तत्वावधान में ‘‘वूमेन हेल्थ अवेयरनेस‘‘ कार्यक्रम  का आयोजन शुक्रवार को बिरदोपुर स्थित आयुष्मान हास्पीटल में आयोजन किया गया। इस मौके पर विख्यात् स्त्री-रोग विशेषज्ञ डा.दिव्या अग्रवाल द्वारा महिलाओं को मीनोपाज, सर्वाइकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर और फैमिली प्लानिंग के विषय में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का शुभारम्भ क्लब की सचिव रेखा अग्रवाल के द्वारा अध्यक्ष मीनू रानी को कालर पहनाने के बाद इनरव्हील प्रार्थना से हुआ। जिसके बाद अध्यक्ष मीनू रानी ने विख्यात् स्त्री-रोग विशेषज्ञ डा.दिव्या अग्रवाल का परिचय कराया।


जिसके बाद डा.दिव्या अग्रवाल ने महिलाओं में बढ़ती उम्र में होने वाली समस्याओं के बारें में जानकारी साझा करते हुए कहा कि मीनोपॉज कोई रोग नही है, बल्कि एक कुदरती प्रक्रिया है। लेकिन कई महिलाओं के शरीर में हो रहें बदलाव उनके रोज-मर्रा की जिन्दगी में समस्याएं खड़ी कर सकते हैं। ऐसे में नियमित योग और संतुलित आहार व कैल्शियम सप्लिमेंट का सेवन करना ही इससे बचने का सरल साधन है।


साथ ही उन्होने विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि बच्चे नहीं पैदा करना, अधिक उम्र में पहला बच्चा होना, स्तनपान नहीं कराना, वजन में अत्यधिक वृद्धि और अक्सर शराब का सेवन करना तथा खराब व अनियंत्रित जीवनशैली स्तन कैंसर के प्रमुख कारण हैं। इसके अलावा अनुवांशिक रूप से भी स्तन कैंसर की बीमारी होना संभव है। जिससे बचने का सरल उपाय यही है कि संतुलित खान पान के साथ नियमित परीक्षण कराये, गर्भनिरोध दवाओं का सेवन कम करें। साथ ब्रेस्ट फीडिंग से होने वाले लाभ की भी उन्होने चर्चा की।


कार्यक्रम का संचालन सचिव रेखा अग्रवाल ने किया। इस मौके पर धारिणी गुप्ता, मंजू, सुप्रिया जरिया, गौरी, जयमाला, मधु केजरीवाल, रचना, नूपुर, ज्योति, ममता, निधि जैन, शचि, रीना, नूतन आदि प्रमुख रूप से मौजूद रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here