वाराणसी के सिगरा थाना पुलिस ने शुक्रवार की आधी रात को गुप्त सूचना के आधार पर लहरतारा ओवरब्रिज के पास से छापेमारी कर एक पिस्टल के साथ एक संदिग्ध युवक को धर दबोचा। हथियार के साथ दो जिन्दा कारतूस भी बरामद किया गया है। पुलिस पकड़े गए संदिग्ध के आपराधिक इतिहास के बारे में भी पता लगा रही है। इसे लेकर आ‌र्म्स एक्ट तहत केस दर्ज किया गया है। बताया जा रहा कि सिगरा थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सिगरा थाना के लहरतारा ओवरब्रिज के नजदीक सनबीम स्कूल के पास एक आपराधिक प्रवृत्ति का युवक पिस्टल के साथ एक घटना को अंजाम देने जा रहा है। जिसके बाद सिगरा थाने के विद्यापीठ चौकी  प्रभारी अनुज तिवारी, सोनिया चौकी प्रभारी अमित कुमार यादव व सब इंस्पेक्टर संग्राम यादव के नेतृत्व में लहरतारा ओवरब्रिज के पास छापामारी की गई। छापेमारी के दौरान एक युवक के पास से एक पिस्टल व दो जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। पकड़ा गया युवक गाजीपुर का मूल निवासी धनंजय सिंह वाराणसी के महमूरगंज में सूर्या विला में एक फ्लैट लेकर रहता है। इसके बाद धनंजय को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने गहन पूछताछ के बाद गिरफ्तार धनंजय सिंह को जेल भेज दिया। इसे लेकर आ‌र्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here