महात्‍मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ चुनाव की घोषणा होने के बाद से ही परिसर में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इसी क्रम में गुरुवार दोपहर बाद चुनाव प्रचार के दौरान विद्यापीठ में छात्रों के दो गुटों में आपस में मारपीट हो गई, वहीं इस दौरान एक पक्ष की ओर से गोली चलने की सूचना पर पहुंची सिगरा पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करने के साथ ही मौके पर मौजूद लोगों से वारदात की जानकारी भी की।

विद्यापीठ परिसर में गुरुवार को चुनाव प्रचार के दौरान छात्र समर्थक अपने प्रत्याशियों के जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। तभी छात्रों के दो गुट आमने सामने आ गए तो विवाद शुरू होने के बाद मारपीट भी शुरू हो गई। आपस में भिड़ने के साथ ही छात्रों के बीच असलहे निकल आए। शुभम कुमार वर्मा नामक छात्र ने इस दौरान आरोप लगाया कि दूसरे पक्ष ने पिस्टल की मुठिया से हमला किया और धमकी भी दी। वहीं आरोप यह भी है कि छात्रों के एक गुट ने मौके पर गोली भी चलाई। हालांकि गोली चलने की पुष्टि नहीं हो सकी मगर मौके से एक खाली कारतूस बरामद किया गया है। वहीं मौके पर जांच करने पहुंचे इंस्पेक्टर सिगरा ने बताया कि प्रथम दृष्टया छात्रों के दो पक्षों में आपस में मारपीट हुई है, पुष्टि के उपरांत गोली चलने से जुडी जानकारी दी जाएगी।

वहीं परिसर में विवाद होने की जानकारी होने के बाद प्राक्‍टोरियल बाेर्ड के अधिकारी भी पहुंचे और छात्रों से विवाद के बारे में पूछताछ करने के साथ ही हिदायत भी दी। वहीं परिसर में विवाद होने के बाद पुलिस बल पहुंचा तो विवाद कर रहे छात्र मौके से निकल भी गए। वि‍श्‍वविद्यालय प्रशासन की ओर से मौके पर पहुंचकर दोनों गुटों को समझाने का भी प्रयास किया गया। वहीं पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर आवश्‍यक जांच पड़ताल में जुट गई है। जबकि परिसर में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here