यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन व एन.डी.आर.एफ. के साथ मिलकर  गाज़ीपुर, प्रयागराज और वाराणसी के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। सीएम योगी ने बाढ़ग्रस्त इलाकों में राहत सामग्री वितरण का कार्य किया। वाराणसी में मुख्यमंत्री योगी ने सामने घाट, नक्खिघाट, कोनिया आदि प्रभावित क्षेत्रों में एन.डी.आर.एफ. की बोट के माध्यम से प्रभावित परिवारों में राहत सामग्री बांटी और प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया की प्रशासन, एन.डी.आर.एफ., एस डी आर एफ, पी ए सी व अन्य डिपार्टमेंट पूरी श्रद्धा और लगन के साथ बाढ़ की इस स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से सक्षम हैं और प्रभावित लोगों तक हर संभव सहायता पहुँचाने का कार्य कर रहे हैं।

वाराणसी में वर्त्तमान समय में वाराणसी के कुछ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में एन.डी.आर.एफ. लगातार राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुयी है। वर्त्तमान समय में एन.डी.आर.एफ.की चार टीमें सामने घाट, नक्खीघाट, कोनिया और दशाश्वमेध घाट क्षेत्रों में राहत एवं बचाव अभियान कर रही हैं। जहाँ से भी एन.डी.आर.एफ. की तैनात टीमों को लोगों के फंसे होने की सूचना मिल रही है वहां से रेस्क्यू बोट की सहायता से लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।

अब तक एन.डी.आर.एफ. ने वाराणसी में बाढ़ बचाव अभियानों के तहत 244 लोगों को बाढ़ प्रबावित क्षेत्रों से निकालकर सुरक्षित स्थानों तक पहुँचाया है व विकट परिस्थितियों में फंसे 3 लोगों के जीवन को बचाया है और साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री वितरण का कार्य भी किया है।

गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए एन.डी.आर.एफ. की टीमें वाराणसी की स्थिति पर नज़र बनाये हुए है और अतिरिक्त रिज़र्व टीमों के साथ किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। अगले आने वाले तीन दिनों के पश्चात्त बाढ़ के हालत निश्चित रूप से सामान्य होने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here