वाराणसी। जनता में कानून व्यवस्था का विश्वास जगाने के लिए रविवार की सुबह शहर के सभी थानों की पुलिस एक साथ सड़कों पर उतरी। तीन घंटे तक एकाएक पुलिस की सघन चैकिंग से पूरे जिले भर में हड़कंप मच गया। पुलिस की ओर से की जा रही सघन चेकिंग को लेकर के कोई यह नहीं समझ पाया कि यह चेकिंग आखिरकार क्यों हो रही है लेकिन जिस ढंग की चेकिंग वाराणसी पुलिस ने आज की है इससे पहले ऐसी चेकिंग कभी भी नहीं देखी गई क्योंकि हर वाहन की सघन चेकिंग करने के बाद ही उसको गुजरने दिया जा रहा था।
एसएसपी ने दिया था आदेश
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने शहर के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए थे कि रविवार की सुबह 8 बजे से 11 बजे तक थाने में ऑफिस स्टॉफ को छोड़ कर बाकी सभी पुलिस कर्मी रोड पर रहेंगे और चेकिंग अभियान चलाएंगे। थाना प्रभारियों के साथ सर्किल के एसपी भी उनके साथ रोड पर मौजूद रहेंगे और थाना प्रभारियों व पुलिस कर्मियों के अभियान का नेतृत्व करेंगे।
मालवीय पुल पर चला विशेष चेकिंग अभियान
वाराणसी शहर में प्रवेश कराने वाली सीमा मालवीय पुल पर आदमपुर थाने की पुलिस टीम ने थाना प्रभारी सतीश कुमार सिंह व सब इंस्पेक्टर सदानन्द राय के नेतृत्व में विशेष चेकिंग किया। मालवीय पुल से आने-जाने वाली सभी चार पहिया वाहनों के कागजात के अलावा कार के डिग्गी व सीट कवर खोलकर भी जबर्दस्त चेकिंग की गई। जिससे वहाँ आने जाने वाले राहगीर एकबारगी सहम गए। उन्हें लगा शहर में कोई घटना तो नहीं घट गई। लेकिन बाद में पता चला एसएसपी के निर्देश पर पूरे शहर में एक साथ अभियान चलाया जा रहा है।