आटोचालक से मारपीट कर पहले मांगा हर्जाना; बाद में हुआ समझौता

वाराणसी में पूर्व मुख्यमंत्री लालूप्रसाद यादव के बेटे की कार ऑटो से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई, इससे प्रशासन में हड़कंप मच गया। यह हादसा शहर के करनाडाडी बाईपास पर हुआ है। कार में राजद नेता तेज प्रताप यादव के पीए जा रहे थे। जानकारी के मुताबिक कोई भी चोटिल नहीं हुआ है।

तेज प्रताप यादव के ड्राइवर ने आटो चालक को मारपीट कर गाड़ी में बैठा लिया और 1 लाख 80 हजार रुपये की मांग करने लगा। ऑटो चालक राजेंद्र सोनकर शहर के रामनगर टेंगरा मोड़ का रहने वाला है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ऑटो चालक को गाड़ी से नीचे उतारा और दोनों पक्ष के लोगों को थाने लेकर आई। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक रोहनिया ने बताया कि दोनों पक्षों ने आपस में सुलह समझौता कर लिया।

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव की कार गुरुवार को वाराणसी में रोहनिया के करनाडाडी क्षेत्र से गुजर रही थी कि कार रोहनिया के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सूचना के बाद बाद पुलिस सक्रिय होकर मौके पर पहुंच गई।

हादसे की जानकारी होने के बाद तेज प्रताप यादव ने कार में जा रहे लोगों से पल-पल की जानकारी भी ली। वहीं दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद कार स्टार्ट न होने और आगे न जा पाने की स्थिति होने की वजह से मौके पर ही सड़क के किनारे खड़ी कर दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here