बैंक का 400 करोड़ डकारने का आरोप
वाराणसी के प्रमुख उद्योगपति- व्यवसायी दीनानाथ झुनझुनवाला की आशापुर स्थित फैक्ट्री व नाटीइमली के आवास पर सीबीआई ने मंगलवार को छापा मारा। हजारों करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी के मामले में यह छापेमारी हुई है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आज देश के करीब 14 राज्यों में छापेमारी की है।
सीबीआई ने छापेमारी के दौरान सात हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की बैंक धोखाधड़ी के मामलों में 35 केस दर्ज किए हैं। दीनानाथ झुनझुन वाला के दो प्रतिष्ठानों पर सीबीआई का छापा पड़ा। बैंक के हजारों करोड़ रुपये डकारने के सम्बंध में यह कार्रवाई की गई है।
झुनझुनवाला ने बैंक आफ बड़ौदा से 400 करोड़ रुपये लोन लिए थे जिसको अब तक जमा नही किया है। पिछले दिनों इसके लिए बैंक ने नीलामी आदेश भी जारी किया था।