वाराणसी के लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शुक्रवार को करीब 11 बजे सनसनी फैल गई। यहां पर अमेरिका की दो महिलाओं के पास से सेटेलाइट फोन बरामद हुआ है। सीआईएसएफ की सूचना पर लोकल इंटेलिजेंस यूनिट और पुलिस की टीम दोनों महिलाओं को पूछताछ के लिए फूलपुर थाने ले गई है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दोनों महिलाएं भारत भ्रमण पर आई हुई हैं। दोनों ट्रेन से नई दिल्ली से वाराणसी आई थीं। बाबतपुर एयरपोर्ट से उन्हें इंडिगो के विमान से नई दिल्ली जाना था। 

सुसान मोना स्टीन नामक महिला के एयरपोर्ट प्रांगण में पहुंचने पर जब चेकिंग की गई तो उसके पास सेटेलाइट फोन मिला। उसके बाद दोनों महिलाओं को सीआईएसफ ने रोक लिया तथा फूलपुर पुलिस को सूचना दी। फूलपुर थानाध्यक्ष सनवर अली एयरपोर्ट पहुंचकर दोनों महिलाओं को उनके सेटेलाइट फोन के साथ थाने ले गए।

दोनों महिलाओं से थाने में पुलिस के साथ ही इंटेलिजेंस यूनिट के अधिकारी भी पूछताछ में जुटे हैं।

दोनों ने बताया कि उन्हें जानकारी नहीं थी कि भारत में सेटेलाइट फोन प्रतिबंधित है। इंटेलिजेंस और पुलिस टीम दोनों महिलाओं से पूछताछ के साथ ही उनसे बरामद सेटेलाइट फोन की जांच कर रही है।

सीआईएसएफ के अधिकारियों का कहना है कि जांच में पहली नजर मे यह बात सामने आई है की महिला को पता नहीं था कि भारत में सेटेलाइट फोन पर रोक लगी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here