उत्तर प्रदेश के वाराणसी में लूट-डकैती की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बदमाश हर दिन बेखौफ होकर ऐसी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं।

वाराणसी के कोतवाली थाना के मच्छोदरी क्षेत्र में सोमवार की सुबह बाइक सवार बदमाशों ने घी- तेल के कमीशन एजेंट को गोली मारते हुए 50 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए। घायल को मलदहिया स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई है।

कतुआपुरा निवासी ओमप्रकाश जायसवाल विशेश्वरगंज मंडी में घी-तेल के कमीशन एजेंट के तौर पर काम करते हैं। सुबह वह अपने घर से बाहर निकले थे। मच्छोदरी कूड़ाखाना के पास तीन बदमाशों ने उनकी जेब में मौजूद पैसा छीनने का प्रयास किया तो उन्होंने इसका विरोध किया।

इस पर बदमाशों ने उन्हें गोली मारकर 50 हजार रुपये छीन लिए और भाग निकले। वहीं सुबह के वक्त गोली मारकर लूट की सूचना पर एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह और सीओ कोतवाली बृजनंदन राय भी घटनास्थल पर पहुंच गए।

इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से व्यापारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार तमंचे से निकली गोली ओमप्रकाश की बाईं बांह को आरपार करते हुए पीठ में लगी है। एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर बदमाशों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है।

चंद कदम की दूरी पर है गायघाट पुलिस चौकी

घटनास्थल से चंद कदम की दूरी पर ही कोतवाली थाने की गायघाट पुलिस चौकी है लेकिन इसके बावजूद बेखौफ बदमाशों ने ओम प्रकाश को गोली मारकर नकदी लूटकर फरार हो गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि पुलिस तत्परता दिखाती तो बदमाश पकड़ लिए जाते।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here