वाराणसी। ऐसा लगता है कि वाराणसी के होटल औऱ गेस्ट हाउस युवतियों की हत्या करने की सेफ जगह बन चुके हैं। मंगलवार को सिगरा के परेड कोठी में गेस्ट हाउस के कमरे में युवती की हत्या कर युवक फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम से भी जांच कराई है। पुलिस के अनुसार फोरेंसिक टीम की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा खोला गया तो मौके से एक पत्र भी बरामद किया गया। वहीं पुलिस साक्ष्‍यों का संकलन कर रही है। पुलिस शव बरामद करने के बाद हत्‍या के आराेपित की तलाश में भी जुट गई है ताकि हत्‍या की असल वजह सामने आ सके।

सिगरा के परेड कोठी पर स्थित राजेंद्र गेस्ट हाउस के मैनेजर विश्वनाथ उपाध्याय ने बताया कि झारखंड के गढ़वा के रहने वाले अमित (27) और रेनू (24) सोमवार की शाम आए थे। दोनों ने अपने आप को पति पत्नी बताया और कहा कि यहां इलाज के लिए आये हैं। गेस्ट हाउस में ठहरने की औपचारिकता पूरा करने के बाद उन्हें कमरा नम्बर 103 दिया गया।

मंगलवार की सुबह गेस्ट हाउस कर्मचारी सूरज रूम सर्विस और सफाई के लिए पहुंचा तो कमरे की कुण्डी बाहर से लगी हुई थी। कर्मचारी ने कमरे की कुंडी को खोला तो भीतर बेड पर युवती का शव देखकर चौंक पड़ा। उसने इसकी जानकारी होटल प्रबन्धक को दी।

इसके बाद पुलिस को मामले के बारे में जानकारी दी गई। थाना प्रभारी के साथ सीओ चेतगंज और फोरेंसिक टीम भी गेस्ट हाउस पहुंची। जाँच में पुलिस को शव के पास से एक पत्र भी बरामद हुआ है। पुलिस की मानें तो प्रारंभिक जानकारी में दोनों पति पत्नी नहीं प्रेमी युगल थे। प्रेम में धोखा की बातें आ रही हैं। पुलिस युवक की तलाश कर रही है।

वहीं पुलिस परिजनों को भी वारदात की सूचना देने में जुट गई है ताकि वारदात की कडियाें को जोड़ा जा सके। इसके साथ ही पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पंचनामा भर कर शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here