तीर्थनगरी काशी में संतान प्राप्ति की कामना हेतु लोलार्क कुंड में स्नान के लिए लाखों श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ आया। सुरक्षा व्यवश्था को मद्देनज़र रखते हुए मंगलवार की शाम से ही एन.डी.आर.एफ की 25 सदस्यीय टीम को संसाधनों के साथ लोलार्क कुंड में तैनात किया गया। इसके साथ ही एन.डी.आर.एफ के डॉक्टर पंकज गौरव के नेतृत्व में एक मेडिकल टीम को भी तैनात किया गया, जिससे कि ऐसी भारी भीड़ में किसी भी प्रकार की चिकित्सकीय सहायता के लिए श्रद्धालुओं को तत्काल सहायता प्रदान की जा सके।
तंगरास्ते और भारी भीड़ से जूझते हुए देश के विभिन्न क्षेत्रों से आये लाखों श्रद्धालुओं ने इस कुंड में एक डुबकी लगाने की खातिर हर जोखिम को उठा रहे हैं। ऐसी परिस्थितियों में जहाँ लाखों श्रद्धालू लोलार्क कुंड के सकरे क्षेत्र में डुबकी लगाते हैं वहां किसी भी अनहोनी या डूबने की घटनाओं से बचने के लिए एन.डी.आर.एफ के रेस्कुएर्स को कुंड में ही तैनात किया गया, जिससे कि इस व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाया जा सके और लोगों को किसी भी खतरे से बचाया जा सके।
इसके अतिरक्त एन.डी.आर.एफ की मेडिकल टीम ने भी निशुल्क मेडिकल कैंप लगाकर सैकड़ों श्रद्धालुओं को चिकित्सा सहायता प्रदान की। विदित है कि समय-समय पर ऐसे धार्मिक मेलों और अनुष्ठानों पर एन.डी.आर.एफ के टीम ने काशी में तैनात रहकर इन कार्यक्रमों के दौरान श्रद्धालुओं में सुरक्षा और सेवा की भावना को बनाये रखने का कार्य किया है।