वाराणसी की कपसेठी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लूट के सोने चांदी के आभूषण बेचने निकले दो शातिर लुटेरों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। युवक के पास से पुलिस को दो लाख रुपये कीमत के आभूषण भी बरामद हुए है।

जानकारी के मुताबिक कपसेठी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो लुटेरे कछवां रोड की तरफ से एक मोटरसाईकिल पर सवार होकर लूट के गहने बेचने आ रहे है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मिर्जापुर के थाना चुनार के रहने वाले लवकुश उर्फ प्रभात सिंह व मिर्जापुर के ही थाना मड़िहान के बबलू उर्फ राकेश श्रीवास्तव को धर दबोचा। 

लुटेरों के पास से पीली धातु का एक जंजीर, दो माथ टीका, चार नथुनी, एक ओम लाकेट, एक अँगूठी व सफेद धातु दो जोड़ा पायल, एक करधनी, सफेद धातू के जेवरात व लूट व हेराफेरी के 10025 रूपये, एक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुई। 

लुटेरों के पकड़े जाने पर पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर चौकाने वाले तथ्य सामने आये, अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि माह जून 2019 में सकलपुर में सर्राफा व्यवसायी से गहने लुटा गया था। लूट के गहने आज मौका निकालकर बेचने के लिए ले जा रहे थे तभी रास्ते में पुलिस द्वारा हमें गिरफ्तार कर लिया गया।

कपसेठी थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया दोनों शातिर लुटेरों के खिलाफ पहले भी दर्जनों आपराधिक मामले जनपद के विभिन्न थानों में दर्ज है। 

दोनों शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करने वाली टीम में कपसेठी थाने के थाना प्रभारी रमेश कुमार, सब इंस्पेक्टर मधुकर सिंह, सब इंस्पेक्टर धनन्जय कुमार राय, हे0का0 राकेश कुमार सिंह, का0 सुभाष यादव, का0 भागीचन्द, का0 संजय कुमार यादव रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here