प्रीति शर्मा

इलाका अपना हो तो धमाका कैसे करते हैं, रोहित ने मुम्बई में खेले आखिरी T20 में वेस्टइंडीज को अच्छे से बताया। अब खरबूजे को देख खरबूजा तो रंग बदलता ही है, सो दूसरे छोर से राहुल ने भी अपना गियर बदल लिया। नतीजा, ये हुआ कि दोनों ने मिलकर टीम इंडिया की जीत की पटकथा शुरू में ही लिख दी थी। जिस पर आगे चलकर ‘V’ फ़ॉर विराट ने ‘V’ फ़ॉर विक्ट्री का साइनबोर्ड लग गया।

भारत ने वेस्टइंडीज से 3 T20 की सीरीज 2-1 से जीत ली। भारत ने पहले खेलते हुए रोहित, राहुल और विराट की धमाकेदार पारी के दम पर 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 240 रन बनाये। जवाब में 241 रन के विशाल टारगेट के आगे वेस्टइंडीज की टीम जीत की दहलीज़ से 67 रन पहले ही थम गई।

भारतीय बल्लेबाज़ों में रोहित शर्मा ने 208.82 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 5 छक्के के साथ 71 रन बनाए। इस दमदार पारी के दौरान ही रोहित क्रिकेट में 400 छक्के जमाने वाले भारत के पहले और दुनिया के तीसरे बल्लेबाज़ बने। लोकेश राहुल ने पहले विकेट के लिए रोहित के साथ शतकीय साझेदारी की। राहुल ने 91 रन बनाए , जो कि T20I में वानखेड़े की पिच पर उनका लगातार तीसरा 50 प्लस स्कोर है।

रोहित और राहुल ने रन और रिकॉर्ड का जो खेल शुरू किया उसे अंजाम तक विराट कोहली ने पहुंचाया। विराट ने रोहित से भी तेज 241 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए सिर्फ 29 गेंदों पर ही नाबाद 70 रन जड़ दिए, जो कि इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट की 100वीं फिफ्टी साबित हुई।

टीम इंडिया के 3 दबंगों ने अपने बल्ले से जो बड़ा स्कोर खड़ा किया उसे गेंदबाज़ों ने अच्छे से डिफेंड किया। पोलार्ड और हेतमायर को छोड़ भारतीय गेंदवाज़ों के आगे वेस्टइंडीज का कोई दूसरा बल्लेबाज टिक नही शमी, भुवी, चाहर और कुलदीप सभी ने 2-2 विकेट चटकाए। भारतीय टीम ने अपने गेंदबाजी विभाग में जो बदलाव किए, वे काम के साबित हुए।

मेज़बानों ने विपक्षी टीम पर इसी के साथ न सिर्फ सिरीज जीत की हैट्ट्रिक पूरी की बल्कि इसी मैदान में विश्व कप सेमीफाइनल मे, जब वो 199 के अपने स्कोर की रक्षा नहीं कर पायी थी, शिकस्त का बदला भी पूरी शिद्दत के साथ ले लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here