क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय वाराणसी में सोमवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान 236 अभ्यर्थियों का विभिन्न कम्पनियों ने कई पदों पर चयन किया। रोजगार मेले में कॉरपोरेट सिक्योरिटी & एन्टीजिलेंस सर्विसेस, वाराणसी, के0आर0 ग्रुप ऑफ कम्पनी, वाराणसी, फोकल स्किल फाउंडेशन, वाराणसी, वेल्सपन इंडिया लिमिटेड, गुजरात, लांग लाइफ गुड्स & ऍप्लिकेन्स सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड, वाराणसी  मेक इन ऑर्गेनिक इंडिया, लखनऊ, न्यू उनिकएर हेल्थ सलूशन, पटना, कल्यानी सोलर पावर, राँची सहित 11 कम्पनियों ने हिस्सा लिया। सुबह नौ बजे से साक्षात्कार का सिलसिला शुरू हुआ। जो शाम तक चला। 

सहायक निदेशक (सेवा) वाराणसी मंडल प्रभाशंकर शुक्ल ने बताया कि इस दौरान विभिन्न कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने 569 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया। इनमें से 236 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। 

रोजगार मेला प्रारम्भ होने के पूर्व सहायक निदेशक (सेवा) वाराणसी मंडल प्रभाशंकर शुक्ल ने बेरोजगार अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग करते हुए कहा कि अपने को छोटा नहीं समझना चाहिए। अगर आपके अंदर अति उत्साह है तो आप हर मुश्किलों का सामना सरलता पूर्वक कर सकते हैं। रोजगार मेला के प्रभारी दीप सिंह ने भी बेरोजगार अभ्यर्थियों को सुझाव दिया कि नियोजकों द्वारा प्रदेश के बाहर कहीं भी नियुक्ति की जाती है तो आपको उसे सहर्ष स्वीकार कर लेना चाहिए। बेरोजगार अभ्यर्थियों से कहा कि अब भविष्य में अपना ऑनलाइन पंजीयन कराकर रोजगार मेला में भाग लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here