अनिता चौधरी
विशेष संवाददाता

इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है,जहां कदमकुआं के दिनकर गोलंबर के समीप एक पेट्रोल पंप में भीषण आग लग गयी है।

यह पटना का रिहायशी इलाका है।आग की वजह से वहां पर अफरा-तफरी का माहौल है। पेट्रोल पंप में अचानक तेज आवाज़ के साथ ब्लास्ट हुआ जिसके बाद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आसपास के लोग आग लगने की वजह से घरों में फंस गए हैं।

हालांकि आग पर काबू पाने के लिए मौके पर स्थानीय प्रशासन और फायरब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंच गई है। स्थिति नियंत्रण में है। अभी तक किसी के हताहत की खबर नही है। बताया जा रहा है कि इस पेट्रोल पंप में तीन दिन पहले से हीं पेट्रोल का रिसाव हो रहा था।लेकिन उसे ठीक नहीं किया गया जिस वजह से आग लग गई।

बात दें कि बाढ़ की वजह से पूरा पटना पानी से लबालब भरा हुआ है। पटना में पानी की वजह ज़िन्दगी ठहर गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here