प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने परंपरा के मुताबिक दिल्ली के द्वारका में तीर चला कर बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक रावण के पुतले का दहन किया. इस मौके पर भी पीएम देश को संदेश देने से नहीं चूके।
उन्होंने कहा कि हमें महिलाओं का और अधिक सशक्तिकरण करने और उनकी गरिमा बढ़ाने के लिए कार्य करना चाहिए.
मोदी जी ने लोगों से खाना बर्बाद नहीं करने, ऊर्जा संरक्षण और एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने की अपील की. पीएम के आगमन को देखते हुए द्वारका सेक्टर 10 के रामलीला मैदान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी.