राष्ट्रीय एकता के महत्व पर प्रकाश डाला
“रन फॉर यूनिटी” में पुलिस कर्मियों ने लगायी दौड़
विशेष संवाददाता
वाराणसी।राष्ट्रीय एकता के प्रतीक सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर वाराणसी पुलिस लाइन में “एकता दौड़” का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर एसएसपी आंनद कुलकर्णी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों ने एकता के महत्व को बताने के लिए एक साथ दौड़ लगाने के साथ ही राष्ट्रीय एकता के महत्व पर चर्चा की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस अधिकारियों व सिपाहियों को एकता के सूत्र में बंधकर वाराणसी जिले को अपराध मुक्त बनाने का संकल्प लेने की अपील की। इस अवसर पर मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन पुलिस लाइन चौराहें से किया गया। जिसका नेतृत्व एसएसपी आंनद कुलकर्णी ने किया। मैराथन दौड़ पुलिस लाइन चौराहे से कचहरी चौराहा, अंबेडकर पार्क, जेपी मेहता इंटर कॉलेज, कमिश्नर कंपाउंड, सर्किट हाउस के सामने गोलघर होते हुए पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में आकर समाप्त हुई।
मैराथन दौड़ में एसएसपी आंनद कुलकर्णी, एसपी ग्रामीण मार्तंड प्रकाश सिंह, एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह, सीओ कैंट आईपीएस डॉ. अनिल कुमार, सीओ चेतगंज आईपीएस मो. मुश्ताक, आरआई संदीप कुमार राय सहित जिले की पुलिस टीम व वाराणसी जनपद के प्रमुख विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर मैराथन दौड़ के लिए संत अतुलानन्द के छात्र राजवीर सिंह को प्रथम, पुलिस विभाग के रवि कुमार को द्वितीय और क्यूआरटी टीम के धर्मेंद्र यादव, सत्येन्द्र कुमार, अमन कुमार, बृजेश कुमार को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। आरटीसी की महिला पुलिसकर्मी दीप्ति सिंह, रागिनी, मधुपाल को विशेष सम्मान से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर शांति और सद्भाव का वो संदेश भी दिया गया जिसे सरदार साहब ने जीवन में उतारा था।
इस मौके पर एसएसपी कुलकर्णी ने कहा कि हमलोग पुलिस एवं पब्लिक के बीच आपसी सद्भाव बनाने के लिए आपस में प्रेम रखें। शांति के साथ काम करने से सफलता जल्दी मिलती है। इस अवसर पर पुलिस लाइन में आपस में मेल व एकजुटता के साथ रहने की पुलिस कर्मियों ने शपथ ली।