प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना केन्द्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं में से एक है। जिसका उद्देश्य देश के युवाओं को उद्योगों से जुड़ी ट्रेनिंग देना है जिससे उन्हें रोजगार पाने में मदद मिल सके। उपरोक्त बातें फोकल स्किल डेवलपमेंट के यूपी लीडर श्रीधर पांडेय ने योजना के अंतर्गत प्रशिक्षित किए गए मोटर मेकेनिक को सर्टिफिकेट देते समय कही। राजघाट में वर्कशॉप आयोजन के अंतिम दिन श्रीधर पांडेय ने प्रशिक्षण प्राप्त किये वर्करों को बताया प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में युवाओं को ट्रेनिंग देने की फीस का सरकार खुद भुगतान करती है।
सरकार कौशल विकास योजना के जरिये कम पढ़े लिखे या 10वीं, 12वीं कक्षा ड्राप आउट (बीच में स्कूल छोड़ने वाले) युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देती है। सरकार ने साल 2020 तक PMKVY के तहत एक करोड़ युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा है। जो कौशल विकास एवं उद्यमता मंत्रालय की ओर चलाई जाती है। पांडेय ने बताया योजना के तहत वाराणसी, प्रयागराज व चंदौली में अब तक 2100 मोटर वर्करों को प्रशिक्षित किया जा चुका हैं।
आयोजन की अध्यक्षता राहुल कुमार त्रिपाठी व संचालन संतोष कुमार ने किया। योजना के अंतर्गत अभियंता सत्येंद्र पांडेय, अभिजीत कुमार, सुनील कुमार ने वर्करों को प्रशिक्षित किया था।