बाल्मीकि के मुखौटे में ऐसे रत्नाकरों से कैसे होगी बेटियों की रक्षा ?
देश की एक पत्रकार बेटी
(विशेष संवाददाता)
चिन्मयानंद की घोर अय्याशी का नंगा सबूत सामने आ गया है। बीजेपी नेता चिन्मयानंद का पूरे नग्नावस्था में एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में इस देश का पूर्व गृह राज्य मंत्री चिन्मयानंद पूरी तरह से नग्न होकर अपनी पोती से भी छोटी उम्र की लॉ कॉलेज की उस लड़की से पूरे वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच मालिश करवा रहा है। वीडियो में स्वामी चिन्मयानंद जो एक राजनीतिज्ञ के साथ साथ एक सन्यासी भी है न जाने कैसी- कैसी अश्लील मांग करता नज़र आ रहा है और लड़की चिन्मयानंद की अशीलल डिमांड को किस तरह टालती नज़र आ रही है।
अब सवाल ये उठता है कि चिन्मयानंद की अश्लील मांग से परेशान हो कर ,जान की परवाह किये बिना उंसके खिलाफ आवाज़ उठाने वाली ये एकलौती लड़की है या ऐसी पीड़िताओं की लंबी फेहरिस्त है। सवाल ये भी कि साधु के भेष में बेटियों के साथ शैतानों की तरह आचरण करने वाले ये तथाकथित बीजेपी समर्थक कहलाने वाले राम-रहीम, आशाराम बापू , रामपाल के बाद चिन्मयानंद अंतिम संत होंगे या लिस्ट अभी लंबी है। सवाल ये भी है कि आखिर चिन्मयानंद को लेकर चुप क्यों हैं मोदी जी और योगी जी ? और सबसे बड़ा सवाल ये है कि अगर यैसे रक्षक के भेष में होंगे भक्षक तो हमारी बेटियाँ कैसे बचेंगी और कैसे पढ़ेंगी ?
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी जो देश की हर बेटी को उन्नति को पहली कतार में लाने की बात करते है और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी जो बेटियों को देवीस्वरूप मानते हैं, उनका कन्यापूजन करते हैं, अगर चिन्मयानंद जैसे बहुरूपिये शैतान को ऐसे ही चुप्पी साध कर बचाते रहे तो बतौर पत्रकार ही नही एक महिला होने के नाते उन्हें सावधान करना चाहती हूं कि आस्तीन में पलने वाले यैसे तथाकथित संत एक दिन आपको ही आस्तीन का सांप बन कर जहरीला डस लेगे। मोदी जी और योगी जी जरा देखिए तो इस भोगी ढोंगी संत की करतूत को
आप ही बताइए बाल्मीकि के मुखौटे मे समाज मे गंदगी फैला रहे ऐसे रत्नाकरो से कैसे होगी हमारी बेटियो की रक्षा ?
चिन्मयानंद के अय्याशीजनित नरभक्षी रूप वाले इस वीडियो को देख कर सवाल तो ये भी उठ रहा है कि नीतियों और संस्कारों की नींव पर चल कर सफलता के चरम पर पहुँची भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के ये कैसे कैसे घिनौने चेहरे सामने आ रहे हैं। राजनीति की आड़ में कभी सेंगर तो कभी चिन्मयानंद बन कर ये हमारी बेटियों को अपना शिकार तो नहीं बना रहे ? इस वीडियो में चिन्मयानंद के इस रूप को देख कर स्तब्ध भी हूँ और थोड़ी डरी हुई भी। यही वजह है कि पत्रकारिता के लिहाज से खबर बड़ी होते हुए भी मैं क्रेडिट लाइन नही दे रही अपना । डरी हुई उस लड़की के लिए भी हूँ जिसने अपने साथ हुई ज्यादतियों के खिलाफ एक नया आगाज़ करते हुए आवाज़ तो उठायी मगर क्या इसकी ये बुलंद आवाज़ इंसाफ के अंजाम तक पहुँच पाएगी ? कुछ सवाल जो अभी भी मेरे दिल में तूफ़ान मचा रहे हैं और ज़ुबान पर नहीं आ रहे और कुछ सवाल जो लाख रोकने के बावजूद में कलम की सारी बंदिशों को तोड़ते हुए कागज़ पर उतर आए उनके साथ मैं योगी जी और मोदी जी से हर लड़की की तरफ से उस लड़की के लिए इंसाफ मांग रही हूँ। आदरणीय प्रधानंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी और माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी उम्मीद है आप मेरे अनकहे सवालों के मर्म को भी समझेंगे और जो सवाल मैंने उठाये है उंसके दर्द को भी !!
नोट : nation-today.com वायरल वीडियो की प्रमाणिकता नहीं रखता है।