माँ पार्वती ने जिस तरह कठिन व्रत लेकर भगवान शिव को प्राप्त किया जिसका अनुशरण हम महिलाएं आज हरितालिका तीज के माध्यम से परिवार के समृद्धि के लिए करते हैं। वैसे ही वर्तमान देश की सामाजिक पतन की होती हुई परिस्थितियों में महिलाओं को एक बार फिर इसके उत्थान के लिये व्रत लेना होगा। ये बातें सपा पूर्व लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती शालिनी यादव ने सुभद्रा यदुवंशी महिला समिति द्वारा मलदहिया के एक होटल में आयोजित इसके प्रथम तीज महोत्सव के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति के रूप में कही। इस अवसर पर महिलाओं ने रैंप पर शो करने के अलावा क्विज इत्यादि के कार्यक्रम करते हुए तीज क्वीन मृदुुुला यादव को चुना। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि डॉ नीतू यादव व अध्यक्षता डॉ आशा यादव तथा संचालन सोनम यादव ने किया। इस आयोजन में मुख्य रूप से वृंदा यादव, वंदना यादव, पूनम यादव सहित सैकड़ों महिला उपस्थित थी।