महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन के महाविकास अघाड़ी को तगड़ा झटका लगा है। उद्धव सरकार बनने के महज एक हफ्ते के अंदर ही ठाणे जिले की भिवंडी महानगर पालिका के मेयर चुनाव में बीजेपी गठबंधन ने चुनाव जीत लिया।
गौरतलब है कि इस चुनाव में महाविकास अघाड़ी की तरफ से कांग्रेस का उम्मीदवार चुनाव मैदान में था।
ठाणे जिले की भिवंडी से मेयर चुनाव में बीजेपी समर्थित कोणार्क विकास अघाड़ी की प्रतिभा पाटिल ने जीत दर्ज की। वहीं, कांग्रेस पार्टी के बागी इमरान खान डिप्टी मेयर बनने में सफल रहे।
90 में से कांग्रेस-शिवसेना के 59 पार्षद थे
बता दें कि कुल 90 सीटों में से कांग्रेस-शिवसेना के 59 पार्षद थे। वहीं, बीजेपी समर्थित कोणार्क विकास अघाड़ी के पास सिर्फ 31 पार्षद थे। हालांकि, जब अंतिम परिणाम आया तो कांग्रेस के 47 में से 18 पार्षदों ने बीजेपी के पक्ष में मतदान किया और कोणार्क विकास अघाड़ी की उम्मीदवार प्रतिभा पाटिल 49 वोटों के साथ मेयर चुनी गईं. वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार रिषिका राका को सिर्फ 41 वोट मिले।
इस तरह पूर्व महापौर प्रतिभा पाटिल एक बार फिर महापौर चुनी गईं। वहीं, पूर्व उपमहापौर कांग्रेस के बागी नगरसेवक इमरान खान दूसरी बार उपमहापौर चुने गए।
बता दें कि 90 नगरसेवकों वाली भिवंडी में कांग्रेस के पास बहुमत थे और उसके 47 सदस्य थे. वहीं, बीजेपी के 20, शिवसेना के 12, कोणार्क विकास अघाड़ी के 4, आरपीआई एकतावादी के 4, समाजवादी पार्टी के 2 और दो निर्दलीय सदस्य हैं.
संख्या के आधार पर कांग्रेस के पास बहुमत था