मुंबई: महाराष्ट्र में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक कालिदास कोलंबकर को प्रोटेम स्पीकर चुना है। । वह बुधवार 27 नवम्बर को विधानसभा में नव निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे। कोलंबकर ने कहा कि ‘सत्र शुरू होने पर कल विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी।’

इससे पहले आज महाराष्ट्र में जारी घमासान के बीच देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को अपना इस्तीफा सौंपा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में फडणवीस ने अपने इस्तीफे की घोषणा की थी। उन्होंने अपने इस्तीफे का ऐलान करने के दौरान कहा था कि “उप मुख्यमंत्री पद से अजित पवार के इस्तीफे के बाद हमारे पास बहुमत नहीं है। हमें महसूस हुआ कि हमारे पास संख्या बल नहीं है और हम खरीद-फरोख्त में शामिल नहीं होना चाहते।”

दरअसल, इससे पहले डिप्टी सीएम अजित पवार अपने पद से इस्तीफा दे चुके थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here