महाराष्ट्र में सीएम की कुर्सी को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच रार खत्म होती नजर नहीं आ रही है। इसी बीच महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि शिवसेना के साथ जो भी मतभेद हैं उन्हें दूर किए जाएंगे। महाराष्ट्र में बीजेपी के विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद फडणवीस ने कहा कि, “ये जनादेश महायुति (बीजेपी-शिवसेना गठबंधन) के लिए है क्योंकि हमने महायुति के नाम पर वोट मांगा था। लोगों ने भी इसी के लिए वोट किया है।इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए। सरकार भी महायुति की होगी।”
बीजेपी के एक सीनियर नेता ने कहा कि शिवसेना के बिना महाराष्ट्र में शपथ समारोह नहीं होगा। देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री के रूप में दूसरे कार्यकाल की तरफ बढ़ने से पहले बीजेपी नेता ने यह बयान दिया। गौरतलब है कि सीएम पद के रोटेशन की जिद पर शिवसेना अड़ी हुई है। वहीं , बीजेपी के विधायकों ने देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना।
बता दें कि शिवेसना 50:50 फॉर्मूले के तहत सत्ता के बंटवारे पर अड़ी हुई है। शिवसेना की मांग है कि चुनाव से पहले तय डील के मुताबिक ढाई-ढाई साल के लिए दोनों ही दलों को सीएम की कुर्सी मिले।2019विधानसभा चुनाव में शिवसेना को 288 सदस्यीय सदन में 56 सीटें मिली हैं जबकि बीजेपी को 105, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिलीं।