विशेष संवाददाता

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच शुक्रवार को तमिलनाडु के मामल्लापुरम में अनौपचारिक वार्ता हुई। इसके पूर्व आज सुबह पीएम मोदी मामल्लापुरम (महाबलीपुरम) समुद्र तट पर मॉर्निंग वॉक के लिए काली टीशर्ट और उसी रंग की पतलून पहने पहुंचे और इस दौरान उन्होंने वहां साफ-सफाई की। पीए मोदी हाथ में एक प्लास्टिक थैला लिए समुद्र किनारे कूड़ा बीनते नजर आए। इसका वीडियो खुद पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। उन्होंने वहां करीब 30 मिनट तक समय बिताया और जॉगिंग साथ देश को साफ-सफाई का संदेश दिया।

ट्विटर पर अपना वीडियो शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, हमें अपने चारों तरफ साफ-सफाई का ध्यान रखना चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारे सार्वजनिक स्थान साफ-सुथरे रहें। साथ ही हमें अपनी सेहत पर भी ध्यान देना चाहिए यह जरूरी है कि हम स्वस्थ और फिट रहें। बता दें, शुक्रवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत पहुंचे हैं और आज पीएम मोदी और उनके बीच मामल्लापुरम में बिना किसी प्रतिनिधिमंडल के 40 मिनट तक अनौपचारिक बातचीत हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here