दुष्यंत चौटाला अब उपमुख्यमंत्री
हुड्डा ने कहा, जनादेश का अपमान हुआ
विशेष संवाददाता
चंडीगढ। हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में एक बार फिर मुख्यमंत्री के तौर पर मनोहर लाल खट्टर ने शपथ लेकर इतिहास रच दिया। वह पहले ऐसे गैर कांग्रेसी है जिन्होंने लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
वहीं, उनके साथ सिर्फ दस महीने पहले जननायक जनता पार्टी को जन्म देने और पहली बार विधायक निर्वाचित होने वाले 29 वर्षीय पार्टी चीफ दुष्यंत चौटाला ने भी हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य से उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली ।
माना जा रहा था कि भाजपा, जेजेपी के भी कुछ विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं । कुछ निर्दलीय भी मंत्री पद पा सकते हैं । मगर यह काम आगामी दिनों के लिए टाल दिया गया। दिवाली के शुभ दिन सिर्फ सीएम और डिप्टी सीएम ने ही शपथ ली।
इस मौके पर बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल समेत कई वरिष्ठ नेता राजभवन में मौजूद रहे। बता दें कि जेजेपी द्वारा बीजेपी को समर्थन देने को लेकर विपक्ष हमलावर है। वे दुष्यंत चौटाला पर आरोप लगा रहे हैं कि वह अपने पिता अजय चौटाला को बचाने के लिए बीजेपी को समर्थन दे रहे हैं। समारोह मे मौजूद दिग्गज कांग्रेसी पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने जेजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि वोट जिसके खिलाफ लिए और समर्थन उसी को दे दिया। यह जनादेश का अपमान है। लेकिन हुड्डा साहब यह भूल गये कि चारा तो उन्होंने भी फेका था किसी ने भी चुगा नही। संख्या बल हो ही नहीं हो पाया था। अब उनका छाती पीटना समझ से परे रहा।
दुष्यंत चौटाला के डिप्टी सीएम बनने पर पिता अजय चौटाला ने कहा- किसी पिता के लिए इससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता है।
स्मरणीय है कि अध्यापक नियुक्ति घोटाले मे अपराध सिद्ध होने पर अजय चौटाला अपने पिता ओमप्रकाश चौटाला के साथ तिहाड़ जेल मे दस साल कैद की सजा काट रहे हैं। अजय चौटाला को दो हफ्ते का फरलो मिल गया है। वह सीधे जेल से ही शपथग्रहण स्थल पर पहुँचे थे अजय अपने 29 वर्षीय पुत्र को शपथ लेता देख कर भावुक हो उठे थे।
गौरतलब है कि शनिवार को भाजपा ने महामहिम राज्यपाल महोदय को कुल 57 ( 10 जेजेपी और सात निर्दलीय ) विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा था। पहले तय हुआ था कि दीवाली बाद शपथ ग्रहण होगा लेकिन बाद मे यह फैसला लिया गया कि दिवाली के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को शपथ दिला दी जाय।