मीडिया के कैमरों में चमकते हुए फ्लैश के बीच, साफ़ सड़क पर झाड़ू लगाने वाले नेताओं के लिए मिसाल है ये खबर..
ग्वालियर। मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार के खाद्य मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आज रविवार को खुद ही उतर कर की नाले की सफाई।
खाद्य मंत्री तोमर ग्वालियर के बिरला नगर इलाके में पहुंचे जहां उन्हें शिकायत मिली कि इलाके के एक गंदे नाले में इतनी गाद हो गयी है कि पानी बैक मारने के चलते कई बार कॉलोनी में गन्दा पानी सड़कों पर बहने लगता है। इसके बाद मंत्री तोमर खुद नाले में उतरे और फावड़े से नाले की गाद निकालने लगे। एक मंत्री को कमर तक नाले में उतर कर गंदगी हटाते देख इलाके के अन्य लोग भी आगे आये और सफाई में मंत्री का सहयोग किया।
प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पहली बार इस तरह सफाई नहीं की है……..हाल ही में तोमर ग्वालियर के एक इलाके में नाली में उतरे में थे और नाली साफ की थी जिसकी सबने तारीफ की थी। वहीं दो दिन पहले तोमर ने ग्वालियर रेलवे स्टेशन में जाकर शौचालय भी साफ किया था……..इस अनुकरणीय कार्य से झाड़ू हाथ में लेकर फोटो खिचाने वाले जरूर बगले झाँक रहे होंगे।