सऊदी अरब में महिलाओं को लेकर हमेशा सख्त कानून देखने को मिलते रहते हैं। मुस्लिम देशों में खासकर सऊदी अरब बिना बुर्के के महिलाओं को सड़क पर चलते नहीं देखा जा सकता है।

दरअसल यहां पर अबाया (मुस्लिम महिलाओं द्वारा पहने जाने वाला सिर से पैर पर ढकने वाला फुल-लेंथ कपड़ा) पहनकर बाहर नजर आती है लेकिन यहां पर एक महिला बगैर किसी अबाया के नजर आ रही है। मशाल-अल-जालुद नाम की ये महिला 33 साल की है, जो सऊदी अरब की सड़कों पर अबाया छोड़ वेस्टर्न कपड़ों में नजर आ रही है।  ट्विटर पर सऊदी अरब  की बिना बुर्के वाली तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

उनको इस लिबास में देखकर वहां के सभी लोग हैरान है, हालांकि कोई कुछ नहीं बोल रहा है। मशाल-अल-जालुद व्हाइट ट्राउजऱ और ऑरेंड रैप जैकेट पहन रखी है और वहां के मॉल में बड़ी आसानी से घूमती हुई नजर आ रही है।

इतना ही नहीं उनको इस कपड़ों में देखकर वहां के लोग उसपर अपनी पैनी नजर भी रखे हुए थे लेकिन इन सबकुछ के बावजूद जालुद बिंदास अंदाज़ में मॉल में नजर आ रही है। गौरतलब हो कि साऊदी अरब में कई बार बुर्के को लेकर पहले भी घमासान देखने को मिल चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here