राफेल एक फ्रेंच शब्द है, जिसका अर्थ है आंधी और आकाश में भी यह वैसा ही है
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आज भारतीय सुरक्षाबलों के लिए एतिहासिक दिन है. भारत में आज विजयदशमी का दिन है यानी बुराई पर अच्छाई की जीत का दिन है. आज 87वां वायुसेना दिवस भी है. उन्होंने कहा कि भारत-फ्रांस के राजनीतिक रिश्ते मजबूत हो रहे हैं.
हमारा फोकस वायुसेना की क्षमता बढ़ाने पर है. मुझे पूरी उम्मीद है कि सभी 36 राफेल विमान की तय समय सीमा पर डिलिवरी हो जाएगी. इसलिए मैं फ्रांस का शुक्रगुजार हूं. थोड़ी देर में मैं राफेल विमान से उड़ान भरूंगा, जो एक सम्मान की बात है. उन्होंने कहा कि राफेल एक फ्रेंच शब्द है, जिसका अर्थ आंधी होता है. ये अपने नाम के हिसाब से हमारी वायुसेना को मजबूत करेगा.