संजय राउत 50-50 पर अब भी अड़े
सभी कानूनी पहलुओं पर विचार कर रहे राज्यपाल
विशेष संवाददाता
मुम्बई । पांच साल का कार्यकाल पूरा होने के एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले देवेन्द्र फड़णवीस ने शिवसेना को महाराष्ट्र मे सरकार न बनने देने के लिए जिम्मेदार ठहराते हुआ कहा कि जिस तरह की भाषा का हभारी साझेदार रही पार्टी ने इस्तेमाल किया वैसा हमला तो हम पर किसी विपक्षी दल ने भी नहीं किया था।
प्रेस कांफ्रेंस में काम चलाऊ मुख्यमंत्री फड़णवीस ने कहा कि हमने लगभग 70 प्रतिशत सीट पर विजय प्राप्त की है और जनता ने हमको मेनेडेट दिया है। 124 सीट पर चुनाव लड़ने वाली शिवसेना को सिर्फ 54 पर जीत मिली।
उन्होंने कहा कि ढाई ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद के बंटवारे पर कभी कोई बात नहीं हुई थी। वे माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के बारे मे गलत बात कर रहे हैं । माननीय अमित शाह जी ने कभी भी ऐसा कोई वादा नहीं किया था। शिवसेेेना अपने बच्चो को झूठ बोलना सिखा रही है
उन्होंने हालाँकि गठबंधन तोड़ने की बात नहीं की मगर इतना जरूर कहा कि शिवसेना ने साथ चलने मे मुश्किलें खड़ी कर दी हैं । भाजपा का कार्यकर्ता शिवसेना के रवैये से सख्त नाराज है।
उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे से हमारे मधुर संबंध हैं अब भी। वैसा वह हमारी काल नहीं पिक कर रहे हैं ।
उधर सेना के प्रवक्ता संजय राउत से एनसीपी प्रमुख शरद पवार के घर मुलाकात के बाद कहा कि हम दोनो ने ही फड़णवीस की प्रेस कांफ्रेंस सुनी। हम गठबंधन नहीं तोडना चाहते। लेकिन मुख्यमंत्री पद को लेकर लोकसभा चुनाव से पहले जो 50-50 की बात हुई थी, भाजपा उस करार से पीछे हट रही है।
भाजपा बताए तो हम सरकार बनाने के लिए तैयार हैं ।
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम विकास के साथ हैं लेकिन भाजपा राजनीति कर रही है।
महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए अब सिर्फ 24 घंटे का समय बचा है। अगले 24 घंटे में सरकार नहीं बनी तो महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगना तय है। फड़णवीस के त्यागपत्र देने के बाद राज्यपाल ने उन्हें केयर टेकर सीएम बने रहने को कहा है। राज्यपाल फडणवीस को 10 से 15 दिनों तक केयर टेकर सीएम बनाकर राज्य में नई सरकार बनने की संभावना तलाश सकते हैं।
राज्यपाल सबसे बड़े दल, चुनाव पूर्व सबसे बड़ा गठबंधन, चुनाव बाद सरकार बनाने के लिए बने सबसे बड़े गठबंधन या चुनाव बाद बने गठबंधन और बाहर से समर्थन जैसे सभी विकल्पों पर विवेकाधीन विचार कर सकते हैं। अगर राज्यपाल को कोई विकल्प बहुमत लायक नहीं लगा तो राष्ट्रपति शासन की सिफारिश करेंगे।
वहीं बीजेपी-शिवसेना के बीच गतिरोध यथावत कायम है। आज एक बार फिर संजय राउत ने बीजेपी पर बड़ा हमला किया। संजय राउत ने कहा कि बीजेपी महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाना चाहती है लेकिन महाराष्ट्र दिल्ली के आगे नहीं झुकेगा। संजय राउत सिर्फ प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए ही बीजेपी पर हमलावर नहीं हैं। ट्विटर पर भी राउत का घमासान जारी है। राउत ने अटल बिहारी वाजपेयी की कविता ट्वीट करके कहा है कि शिवसेना पीछे हटने वाली नहीं है।
इससे पहले शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे देर रात मुंबई के रंग शारदा होटल पहुंचे, जहां शिवसेना के विधायक ठहरे हुए हैं। अगर महाराष्ट्र में सरकार नहीं बनी तो राष्ट्रपति शासन लगाया जा सकता है लेकिन बावजूद इसके सत्ता के सबसे बड़े दो दावेदार अपने-अपने रुख पर अड़े हुए हैं।
वहीं शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि वह बीजेपी के साथ गठबंधन खत्म नहीं करना चाहते लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले दोनों दलों के बीच बनी सहमतियों को लागू कराना चाहते हैं। ठाकरे के आवास मातोश्री पर हुई बैठक में महाराष्ट्र में सरकार गठन पर अंतिम निर्णय लेने के लिए शिवसेना विधायकों ने उन्हें अधिकृत किया।