नई दिल्ली। महाराष्ट्र में शनिवार को आए राजनीतिक भूचाल के बाद शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस में फिर मंथन शुरू हो गया है। इसी सिलसिले में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और एनसीपी चीफ शरद पवार ने प्रेस कांफ्रेंस कर देश को अपनी आगे की रणनीति के बारे में बताया। इस प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को भी मौजूद रहना था लेकिन आखिरी समय में उन्होंने इसमें शामिल न होने का फैसला किया। मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि बीजेपी ने सरकार बनाने के लिए सभी नियमों को ताक पर रख दिया है।

प्रेस कांफ्रेंस में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बीजेपी और देवेंद्र फडणवीस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सत्ता में बने रहने के लिए बीजेपी पार्टियों को तोड़ रही है, उसने सभी नियमों को भी तोड़ दिया है। बीजेपी ने जो किया वह महाराष्ट्र के लोकतंत्र पर सर्जिकल स्ट्राइक जैसा है। उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि बीजेपी रात के अंधेरे में ही सारे काम करती है, हम कानून के रास्ते चलकर बीजेपी से लड़ाई लड़ेंगे। लोगों से हमारी अपील है कि वह कानून को हाथ में न लें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here