प्रशांत राय
नई दिल्लीः 21 अक्टूबर को हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने के साथ-साथ अब स्टार प्रचारकों की भी सूचि पार्टी की ओर से जारी किया जाने लगा है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी ने भी हरियाणा विधानसभा के चुनाव कैंपेन के दौरान प्रचार करने वाले स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दिया है। इस लिस्ट में कुल 34 लोगों का नाम है।
इस लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल हैं। स्टार प्रचारक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी, बीएल संतोष, डॉ. अनिल जैन, थावरचंद गहलोत, नरेंद्र सिंह तोमर, भूपेंद्र सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, सुभाष बराला, सुरेश भट्ट, प्रवक्ता शहनवाज हुसैन, त्रिवेंद्र सिंह रावत, सांसद हंसराज हंस, अनुराग ठाकुर के नाम शामिल हैं।
इसके अलावा गजेंद्र सिंह शेखावत, राव इंद्रजीत सिंह, चौधरी वीरेंद्र सिंह, कृष्णपाल गुर्जर, रतनलाल कटारिया, रामविलास शर्मा, संजय भाटिया, सुनीता दुग्गल, सत्पाल सिंह, सन्नी देओल, हेमा मालिनी और सतपाल महाराज का नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हैं। ये सभी नेता पार्टी के उम्मीदवारों के लिए हरियाणा में वोट मांगेंगे। जगह-जगह लोगों को संबोधित करेंगे।