वाराणसी के चांदपुर चौराहे पर एक दबंग युवक को दरोगा से बत्तमीजी करनी उस समय भारी पड़ गई। जब दरोगा ने दबंग युवक को न सिर्फ सबक सिखाया बल्कि उसे सलाखों के पीछे डाल दिया।

मामला मंडुआडीह थाने के चांदपुर चौराहे का है। मंडुआडीह थाने के उपनिरीक्षक लवकुश यादव शुक्रवार की रात चांदपुर चौराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी लोहता रोड की तरफ से बिना नम्बर प्लेट की स्पेलेंडर बाइक से एक युवक लापरवाही पूर्वक चलाते हुए एक मैजिक वाहन को टक्कर मार दिया। जब मैजिक चालक ने युवक को समझाना चाहा इतने में ही दबंग युवक ने मैजिक चालक की पिटाई करनी शुरू कर दी। 

मौके पर उपनिरीक्षक लवकुश यादव ड्यूटी पर तैनात उपनिरीक्षक अजय दूबे व अपने हमराहियों के साथ युवक को पुलिस बूथ पर ले आए। उपनिरीक्षक लवकुश ने जब युवक से मामले की जानकारी लेनी चाही तो युवक ने दरोगा पर भी रौब झाड़ते हुए पुलिस बूथ में रखी कुर्सी व पानी की टँकी को तोड़ दिया। इतना ही नहीं दबंग युवक ने अपने को एक दैनिक प्रातःकालीन अखबार का पत्रकार बतलाकर दरोगा को अर्दब में लेने का प्रयास किया।

फिर क्या उपनिरीक्षक लवकुश यादव ने भी दबंग युवक को कानून का पाठ सिखलाने के साथ युवक के दबंगई की पेंच ढीली कर दी। युवक ने गिड़गिड़ाते हुए छोड़ने को कहा लेकिन पुलिस ने दबंग युवक पर आईपीसी की धारा 323,504,332,506,427,353, व 7 क्रिमिनल लॉ एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे सलाखों के पीछे डाल दिया।

मंडुआडीह थाने के उपनिरीक्षक लवकुश यादव ने nation-today से बातचीत में बताया दबंग युवक श्रीकांत राय सिरगोवर्धनपुर का रहने वाला है। दबंग युवक पहले भी क्षेत्र में पत्रकार बनकर कई लोगों से बत्तमीजी व मारपीट कर चुका है। दबंग युवक के बारे में पता लगाया गया तो दबंग युवक श्रीकांत फर्जी पत्रकार निकला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here