1100 विद्यालयों में 5 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक
बेटी बचाओ, बेटी बढ़ाओ. हमारे और आपके लिए, ये चार शब्द एक स्लोगन या नारा हो सकता है लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए मिशन है। मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में इस मिशन को वाराणसी पुलिस ने न सिर्फ चलाया बल्कि इस अभियान में उत्तर प्रदेश में वाराणसी जनपद को पहला स्थान भी दिलवाया।
वाराणसी में तेजतर्रार व ईमानदार महिला पुलिस अफसर स्नेहा तिवारी की अगुवाई में बालिका सुरक्षा माह चलाया गया था। कार्यक्रम के जरिए 1100 विद्यालयों में 5 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद करके उन्हें जागरुक किया गया।
प्रदेश शासन, लखनऊ द्वारा बालिकाओं की सुरक्षा को और सुदृढ़ करने के लिए पूरे प्रदेश के विद्यालयों में बालिकाओं को सुरक्षा संबंधी जागरुकता प्रदान करने हेतु “बालिका सुरक्षा जागरुकता जुलाई अभियान” दिनांक 01 जुलाई से 31 जुलाई 2019 तक चलाया गया था।
बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान के सकुशल सम्पन्न होने व अभियान में उत्तर प्रदेश में वाराणसी को पहला स्थान प्राप्त होने पर अभियान के अन्तर्गत वृहद स्तर पर छात्र-छात्राओं को जागरुक करने वाली पुलिस टीम व गैर सरकारी संगठन की टीम को गुरुवार को एसएसपी आंनद कुलकर्णी द्वारा पुलिस लाईन परिसर में प्रसस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
स्नेहा तिवारी का था खास योगदान
प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र होने के नाते इस कार्यक्रम पर खुद मोदी और पीएमओ की निगरानी थी। लिहाजा इस काम को अंजाम तक पहुंचाने के लिए तेज-तर्रार पुलिस अधिकारियों को लगाया गया था। कार्यक्रम के तहत प्रत्येक थाने से दो एसआई और महिला कांस्टेबल को चुना गया था। स्नेहा तिवारी की अगुवाई में इन अधिकारियों को एक खास ट्रेनिंग दी गई थी।
जिसके तहत ये बताया गया कि छात्रों को क्या टिप्स देना है। उन्हें कैसे जागरुक करना है ? स्नेहा तिवारी ने ना सिर्फ इस कार्यक्रम की मॉनिटरिंग किया बल्कि खुद बच्चों के बीच जाकर उनसे बात करती थी। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि बच्चों का बहुत अच्छा रिस्पांस रहा है। संवाद कार्यक्रम में बच्चे खुलकर अपनी बात रखते हैं।