विशेष संवाददाता

लखनऊ। शुक्रवार को हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की आतंकियो द्वारा हत्या करने के बाद बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज कुमार को भी आशंका जताई है कि शान्ति-भाईचारे के कथित झंडाबरदारो के हाथों उनकी भी हत्या की जा सकती है। उन्होंने आगरा के जिलाधिकारी से मिलकर सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है। उनका कहना है कि उन्हें पहले भी धमकी मिल चुकी है।

2017 में मिली थी सुरक्षा, बाद में हटा ली गई

राष्ट्रीय बजरंग दल के नेता मनोज कुमार ने कहा कि वर्ष 2017 में उन्हें सुरक्षा मिली हुई थी, लेकिन एक वर्ष बाद उसे हटा लिया गया। उन पर दो बार हमला हो चुका है। उन पर गोली भी चलाई गई है। कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला अभी आना है। ऐसे में उनकी सुरक्षा को लेकर खतरा बरकरार है।

खुद को असुरक्षित बताया

मनोज कुमार के मुताबिक फैसले से पहले हिंदू नेताओं पर हमले होने की पूरी आशंका है। वह खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं। कहा कि कुछ लोग उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं। ऐसे में अगर कदम नहीं उठाया गया तो उनकी कभी भी हत्या हो सकती है। कमलेश तिवारी की हत्या के बाद ऐसी आशंका और भी बढ़ गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here