वाराणसी। बाॅडी बिल्डरों के लिए कार्यरत ख्यात अन्तराष्ट्रीय संस्था यूआईबीएफएफ के तत्वावधान में ‘काशी डिस्ट्रिक बाॅडी बिल्डिंग एण्ड फिटनेस एसोसिएशन‘ के पदाधिकारियों का चुनाव रविवार को सम्पन्न हुआ। चुनाव में सदस्यों ने सर्वसम्मति से अहमद फैसल महतो को दुबारा अध्यक्ष चुन लिया। चैयरमैन पद पर फखरूद्दीन खान, महासचिव पद पर पवन यादव तथा कोषाध्यक्ष पद पर अमित श्रीवास्तव का निर्वाचन हुआ। एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर खेदन लाल यादव तथा बेलाल अहमद चुने गये। उपाध्यक्ष पद पर ग्यासुद्दीन हुसैन, अशोक चैरसिया, शमीम अहमद, राजन सोनकर एवं संतोष पटेल चुने गये। वही संयुक्त सचिव पद पर निसार अहमद, विधिक सलाहकार फिरदौसी, मीडिया सलाहकार प्रताप बहादुर सिंह को चुना गया। संरक्षक मण्डल में चिकित्सक डाॅ. अशोक सिंह एवं सन्दीप सिंह बनाये गये है।
उक्त जानकारी एसोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष अहमद फैसल महतो ने पत्रकारों से बातचीत में दी। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन के पुर्नगठन में उन्हें अध्यक्ष पद की फिर से जिम्मेदारी मिली है, इसके लिए वह शहर के बाॅडी बिल्डरों के शुक्रगुजार है, उनका संगठन सदैव बाॅडी बिल्डरों को बड़ा मंच प्रदान करने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने यह भी बताया कि आगामी 25 दिसम्बर को लोहता के मंगलम वाटिका, धमरिया में मिस्टर काशी बाॅडी बिल्डिंग एवं मिस्टर काशी फिजिक की प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। जिसमें कुल 15,000 रू0 विजेता राशि तय की गयी है।
पत्रकार वार्ता में चेयरमैन फखरूद्दीन खान, पवन यादव, अमित श्रीवास्तव, बेलाल, शमीम, निसार, डाॅ. श्रीपति त्रिपाठी, ग्यासुद्दीन, रियाजुद्दीन, मनीष, मोनू, संतोष कुमार कैस अन्सारी आदि उपस्थित रहे।