पॉलिथीन मुक्त काशी व गंगा घाट का आह्वान
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत नमामि गंगे के सदस्यों ने शनिवार को राजेंद्र प्रसाद घाट से चितरंजन पार्क होते हुए दशाश्वमेध घाट शीतला मंदिर तक पॉलिथीन के खिलाफ प्रभात फेरी निकाली। लाउडस्पीकर के माध्यम से एक बार प्रयोग में लाए जाने वाले प्लास्टिक को न प्रयोग करने की अपील की गयी। नागरिकों में कपड़े के झोले का वितरण किया गया। पॉलिथीन लिए हुए नागरिकों को झोला देकर आगे से पॉलिथीन ना प्रयोग करने का आग्रह किया गया। संयोजक राजेश शुक्ला ने ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से नागरिकों एवं दुकानदारों को पॉलिथीन के नुकसान बताकर अपने जीवन से पॉलिथीन रूपी जहर को तिलांजलि देने का आग्रह किया। कहां की प्रत्येक व्यक्ति यदि अपने घर से निकलते समय झोले को साथ में रखें तो पॉलिथीन का प्रयोग खुद-ब-खुद बंद हो जाएगा। भारतवर्ष की जलसंपदा को पॉलिथीन रूपी प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए हमें पॉलिथीन का प्रयोग बंद करना होगा। गंगा में प्लास्टिक में भरकर पूजन सामग्रियां, कपड़े, मेटल एवं शीशे की तस्वीरें एवं अन्य प्रदूषित कर रही सामग्रियों को विसर्जित न करने की अपील की गयी। प्रभात फेरी के दौरान नागरिकों ने पॉलिथीन के खिलाफ इस मुहिम में सहयोग करने का भरोसा दिलाया। आयोजन में प्रमुख रूप से काशी प्रांत के संयोजक राजेश शुक्ला, महानगर संयोजक शिवदत्त द्विवेदी महानगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरी, सीमा चौधरी ,वंदना त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।