मुख्य नगर संवाददाता 

वाराणसी शहर के बीचों बीच दालमंडी की संकरी गलियों में अवैध रूप से चल रही पटाखे की दुकान पर वाराणसी पुलिस ने बुधवार की शाम को बड़ी कार्रवाई की है। दशाश्वमेध सीओ प्रीति त्रिपाठी व चौक थाना प्रभारी आशुतोष तिवारी ने दालमंडी में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री मोहम्‍मद आसिफ शेख उर्फ़ आसिफ के गोदाम में छापा मारा। पुलिस ने बताया गोदाम से अवैध रूप से पटाखें बेचे जा रहे थे।

इस दौरान चौक इंस्पेक्टर आशुतोष ने कड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों के पटाखे जब्त किए हैं। पुलिस की छापेमारी के दौरान बीजेपी नेता दुकान छोड़कर फरार हो गया। चौक इंस्पेक्टर आशुतोष ने बताया उन्हें कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि यहां बगैर लाइसैंस के पटाखे खुलेआम बेचे जा रहे हैं। पुख्ता जानकारी मिलने के बाद ही देर शाम छापेमारी की कार्रवाई की गई, जो कि देर रात तक चलती रही। वहीं पुलिस को देखते ही वहां हड़कंप मच गया। कई पटाखें के दुकानदार पुलिस को देखते ही शटर बन्द कर भाग निकलें।

चौक इंस्पेक्टर आशुतोष ने “नेशन टुडे” से बात करते हुए बताया कि अवैध पटाखे की बिक्री बन्द करने के लिए अभी और ताबड़तोड़ छापेमारी की जाएगी। किसी भी हालत में अवैध पटाखें बेचने वाले को कत्तई नहीं बख्शा जाएगा।

सबसे अहम बात तो यह है कि यूपी में भाजपा सरकार है। लेकिन पुलिस ने सत्तारूढ दल के नेता पर भी हाथ डालने में किसी भी तरह की हिचकिचाहट नहीं दिखायी। बताने की जरूरत नहीं कि पूर्व की यूपी सरकार में समुदाय विशेष और जाति विशेष को मनमानी करने की खुली छूट थी। आज की बेखौफ कार्रवाई से तब और अब में साफ फर्क नजर आ रहा है। हालाँकि प्रदेश में कानून-व्यवस्था में अभी काफी सुधार की जरूरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here