वाराणसी। नगर के लक्सा थाना क्षेत्र के गुरुबाग में दो दिसम्बर को मिले चार वर्षीय मासूम को उसके घर वालों के सुपुर्द कर पुलिस बेहद प्रफुल्लित है। लक्सा थानांतर्गत जद्दूमंडी के रहने वाले गोविन्द के चार वर्षीय मासूम विष्णु को शाम अचानक घर से गायब देख परिजन परेशान हो उठे। जब आसपास काफी खोजबीन करने के बाद भी मासूम बच्चा विष्णु का कोई सुराग नहीं मिला तो परिजनों ने शाम के समय इसकी सूचना लक्सा थाने की पुलिस को दे दी।
मासूम विष्णु के लापता होने की सूचना मिलते ही लक्सा थाना प्रभारी भूपेश कुमार राय ने सब इंस्पेक्टर रामध्यान यादव के नेतृत्व में मासूम को तलाशने की ड्यूटी लगा खुद भी मामले की मॉनिटरिंग करने में जुट गए। पुलिस की सार्थक कोशिश की वजह से महज कुछ घंटे में ही पुलिस ने मासूम बच्चे को तलाश कर थाने ले आए। थाना लक्सा परिसर में माता-पिता व परिजनों को बुलाकर मासूम विष्णु को सौंप दिए। लापता मासूम बालक को पाकर परिजन पुलिस को बार-बार धन्यवाद देते भाव-विभोर हो उठे। वहीं मासूम विष्णु की माँ कुछ देर तक अपने मासूम को सीने से लगा रोने लगी। यह दृश्य देख थाने में उपस्थित पुलिस कर्मी भी भावुक हो गए।