मोदी का दुश्मन को सरहद से कड़ा संदेश

हमेशा की तरह पीएम जवानों के साथ साथ दीवाली मनाने राजौरी पहुँचे

पीएम नरेन्द्र मोदी ने सरहद से पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि आज के ही दिन उसने कश्मीर हडपने की नापाक कोशिश की थी। हमारे वीर जवानों ने उनके मंसूबे तब नाकाम कर दिए थे। लेकिन पाकिस्तान ने पीओके पर अवैध कब्जा कर लिया जो अब भी उसके नियंत्रण मे है। पीओके को लेकर हमारे देशवासियों के दिल मे कसक है। हम किसी को नहीं छेड़ते लेकिन कोई छेड़ेगा तो हम छोड़ेंगे नहीं। अपनी सेना को हभ आधुनिक बनाने काकाम जोरशोर से कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री जी ने सीमा पर तैनात अपने जवानों के शौर्य की प्रशंसा करते हुए पाकिस्तान को चेतावनी दी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नियंत्रण रेखा की सुरक्षा में जुटे सैनिकों के साथ हमेशा की तरह दीवाली मनाने के लिए जम्मू-कश्मीर के रजौरी जिला पहुंचे हुए थे।

अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री नियंत्रण रेखा पर तैनात सैनिकों के साथ बातचीत करने के लिए सीधे आर्मी ब्रिगेड हेडक्वार्टर्स पहुंचे।

2014 में पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार जम्मू-कश्मीर में तैनात सैनिकों के साथ दीवाली मना रहे हैं। साथ ही अनुच्छेद 370 समाप्त होने के बाद यह कश्मीर में उनकी पहली दीवाली है। यहां उन्‍होंने अपने हाथ से सैनिकों को मिठाई खिलाई।

मोदी के दौरे से खुश और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं सैनिक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दिवाली मनाने के बाद जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा की रक्षा कर रहे सेना के जवानों ने कहा कि वे बहुत खुश और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के विशेष अधिकार वाले प्रावधान हटाए जाने के बाद मोदी पहली बार राज्य के किसी सीमावर्ती जिले में पहुंचे। उन्होंने बी जी ब्रिगेड मुख्यालय पर जवानों के साथ संवाद किया।

प्रधानमंत्री से मुलाकात और बातचीत के बाद खुश नजर आ रहे ज्यादातर जवानों ने इस बारे में बातचीत से इनकार किया, हालांकि कुछ सैनिकों ने वहां से जाते-जाते संवाददाताओं से बातचीत की। एक जवान ने कहा कि हमने कभी नहीं सोचा था कि हम प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे। उन्होंने हमारे लिए दिवाली के जश्न को यादगार बना दिया।

उन्होंने कहा कि मोदी का दौरा हैरान करने वाला था और हम उनसे मुलाकात के बाद खुश और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। जवानों के साथ दिवाली मनाने के लिए प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए एक जवान ने कहा कि मोदी का यह कदम उन सैनिकों का हौसला बढ़ाने वाला था, जो देश को सुरक्षित रखने के लिए सीमा की सुरक्षा में 24 घंटे डंटे रहते हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बहुत अच्छे हैं और सीमा की सुरक्षा में हमारी भूमिका की सराहना की। उन्होंने विश्वास दिलाया कि उनकी. सरकार हमारे साथ खड़ी है और राष्ट्र की सेवा में हमारे योगदान की स्वीकार्यता के लिए हर संभव प्रयास होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here